
पामगढ़, 19 अगस्त 2025। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पामगढ़ युवा यादव समाज ने परंपरागत मटकी फोड़ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। नगर और आसपास के गांवों में उल्लास और भक्ति भाव के साथ जन्माष्टमी मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत कृष्णधाम स्थित राधा कृष्ण मंदिर से हुई, जो अम्बेडकर चौक ससहा रोड और गोकुल नगर से होते हुए तहसील चौक पर समाप्त हुआ।
इस आयोजन का नेतृत्व देवेंद्र यादव, हिमांशु यादव, विकास यादव एवं उनकी टीम ने किया। DJ की मधुर धुनों पर झूमते-नाचते युवाओं ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ मटकी फोड़ी। पूरे वातावरण में “राधे-राधे” और “कृष्ण कन्हैया लाल की जय” के जयघोष गूंज उठे और नगर कृष्णमय हो गया।
यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने क्षेत्रीय युवा शक्ति, एकता और सामाजिक सहयोग का सशक्त संदेश भी दिया।




