
बिलासपुर :- रावत नाच महोत्सव मस्तूरी में यादव समाज के तत्वावधान में आज मस्तूरी के शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया है मस्तूरी रावत नाच महोत्सव में प्रदेश भर के यदुवंशी अपने कला ,कौशल एवम झांकी के द्वारा अपना शौर्य प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर देते है ,इस आयोजन को देखने के लिए मस्तूरी क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के लोग भी हजारो की संख्या मे आकर देर रात तक इस आयोजन का आनंद लेते है | आयोजन में प्रथम पुरस्कार 15000 रुपये, द्वितीय को 11000/- तृतीय को 7000/-रुपये ,चतुर्थ को 5000/- व पंचम को 4000 रुपये षष्ठम को 3000/-रुपये सप्तम को 2000/-रुपये एवंअन्य सभी के लिए सांत्वना पुरस्कार 1001/- रखा गया है ।