छत्तीसगढ़बिलासपुर

आचार संहिता में पूर्व सरपंच ने निकाले 1 करोड़ से ज्यादा की रकम, जनपद व जिला के अधिकारियो को जेब में रखने की देता है धौस

ग्राम पंचायत परसदावेद के पूर्व सरपंच का कारनामा, सुशासन तिहार में नवनिर्वाचित पंचो ने किया है शिकायत

 पूर्व सरपंच की दबंगई, ग्रामीणों व पंचो को धमकी देते हुए कुछ भी कार्यवाही नहीं होने का भर रहा दंभ

महेंद्र सिंह राय बिलासपुर :- मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत परसदावेद के पूर्व सरपंच ने अपनी मनमानी करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बावजूद नियम विरुद्ध पंचायत के खनिज न्यास की राशि 1 करोड़ आठ लाख निकाल लिए, जब ग्रामीणों व नवनिर्वाचित पंचो ने राशि आहरण को लेकर विरोध जताया तो पूर्व सरपंच श्रीमती अम्बिका साहू के द्वारा जिला व जनपद के अधिकारियो को अपनी जेब में रखने का हवाला देते हुए किसी भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने का दंभ भरा जा रहा है वही ग्रामीणों ने पंचो ने पूर्व सरपंच की शिकायत जनपद सीईओ व सुशासन तिहार कार्यक्रम में अधिकारियो से किया है।

ग्राम पंचायत परसदावेद के पंचो एवं ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि निर्वाचन अवधि एवं आचार संहिता लगने एवं नवनिर्वाचित सरपंच का शपथ ग्रहण उपरांत पूर्व सरपंच श्रीमती अम्बिका साहू का कार्यकाल 11 फरवरी 2025 को समाप्त हो गया था। उसके बाद भी जिला खनिज न्यास संस्थान मद पंचायत खाता कमांक 915010065476482 एक्सिस बैंक शाखा जयरामनगर से फर्जी तरीके से राशि 10838000.00 (शब्दों में – एक करोड़ आठ लाख अड़तीस हजार रूपये) आहरण किया गया है।

ग्राम पंचायत नियम प्रावधानों अनुसार 10000/- के ऊपर के राशि को चेक से फर्म को भुगतान करने का प्रागवधान है। किन्तु उनके द्वारा नियम का उल्लघंन करते हुये, फर्जी तरीके नगदी आहरण किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!