सुशासन तिहार: ग्राम पंचायत बिर्रा के समाधान शिविर में शामिल हुए कलेक्टर

कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित आमजनो से सुनी मांग एवं समस्याएं
जिले के नागरिकों में सुशासन तिहार को लेकर खासा उत्साह
जांजगीर-चांपा 06 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में आमजनता को उनकी समस्या, शिकायत और मांग के निराकरण एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए 05 मई से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत बिर्रा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समाधान शिविर में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे शामिल हुए। कलेक्टर श्री महोबे ने मौके पर उपस्थित आमजनों से उनकी मांग एवं समस्याओं को सुना और गुणवत्तापूर्ण त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में नागरिकों को सुशासन तिहार के अंतर्गत पहले चरण के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों को कैंप कोर्ट लगाकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए एवं ऋण पुस्तिका से संबंधित प्राप्त आवेदनों का शाीघ्रता से निराकरण कर किसानो को वितरित करने कहा। कलेक्टर नें आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में प्राप्त आवेदनो के पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। उन्होने उद्यानिकी विभाग से लाभान्वित किसान के उत्पादो की प्रशंसा की और अन्य किसानो को भी लाभदायक फसल लेने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि किसानो को खरीफ वर्ष 2025 में खाद बीज की न हो समस्या। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर सहित विद्युत से संबंधित प्राप्त शिकायतो का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर में हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, ट्राइसाइकिल एवं अन्य हितग्राही मूलक समाग्री का वितरण किया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन संस्कार, गोद भराई एवं बाल विवाह मुक्त जांजगीर-चांपा बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधी संबंधित अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत जोगीडीपा के हाई स्कूल मैदान में 07 मई को
सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश में सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 07 मई कों जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत जोगीडीपा के हाई स्कूल मैदान में समाधान शिविर आयोजित होगा।