पामगढ़
तेज आंधी तूफान से खेत में लगे सोलर पैनल हुए क्षतिग्रस्त
पामगढ़ :- ग्राम पंचायत चंडीपारा के उरैहा में गुरुवार को तेज आंधी तूफान चलने के कारण गांव के ग्रामीण के खेत में लगे सोलर पैनल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं आस- पास के गांव में बिजली के खंभे और पेड़ों की धरा शाही देखी गई है फ्री मानसून के चालू होते हैं तेज आंधी तूफान का दौर शुरू हो जाता है गुजरात में आए हुए तूफान का असर छत्तीसगढ़ के मौसम में थोड़ा बहुत पड़ा है जिनके कारण तेज हवाएं चल रही थी। तेज हवाओं के साथ बारिश भी कई स्थानों पर जमकर हुई जिनके कारण तापमान में थोड़ा गिरावट हुआ है।