
मस्तूरी 31 मई 2025। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरारी में 31 मई, शनिवार को सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में किया गया। यह शिविर प्रातः 11:45 बजे प्रारंभ होकर अपराह्न 3:25 बजे तक चला। शिविर में क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों – भरारी, जैतपुर, जैतपुरी, केवटाडीह, टांगर, जूनवानी, जलसों, गोंड़ाडीह और सुलौनी – से सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
शिविर में कुल 2886 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2812 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 74 मामलों को शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे, जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या, जनपद भाजयुमो मल्हार मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह ठाकुर, लोहर्षि मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नायक, एसडीएम प्रवेश पैकरा, सीईओ जे.आर. भगत, पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश कुमार साहू, नायब तहसीलदार पूनम कौनौजे, परियोजना अधिकारी मिलिंद द्विवेदी, स्वास्थ्य विभाग से अनिल कुमार, फॉरेस्ट विभाग से उमाशंकर राय एवं मोहन कुमार रात्रे, थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन एवं पुलिस स्टाफ, विद्युत विभाग से गंगासागर ध्रुव, आकाश पांडे (मस्तूरी जेई) इसके अतिरिक्त क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सरपंचगणों में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सरपंच रेखा द्वारिका टंडन (केवटाडीह) सरपंच भोला राम साहू (टांगर) धनेश साहू, संजय कुमार रजक, दिलहरण पटेल, अलका कश्यप, सुषमा घृतलहरे, उपसरपंच उमाशंकर पटेल, सोना राम कश्यप, सरगवा पंचायत सरपंच साहिल मधुकर, पंचायत सचिव: रामसोनी, मनोहर यादव, गीता लहरे, जिला सहकारी बैंक मल्हार प्रबंधक: नरेंद्र कुमार राय, खाद्य विभाग: आशीष दीवान, मनरेगा शाखा पीओ: रूचि विश्वकर्मा, एसडीओ: अमित कुमार बंजारे, इंजीनियर: प्रमोद कुमार बंजारे, त्रिभुवन गोड, ग्राम कोटवार, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका गण कार्यक्रम में 32 विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय उपस्थिति रही। विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संसाधन, पंचायत, मनरेगा, खाद्य एवं अन्य विभागों ने शिविर में भाग लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही लोगों तक पहुँचाया।
शासन की मंशा के अनुरूप यह समाधान शिविर जनता से सीधा संवाद कर त्वरित समस्या निवारण का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि शेष लंबित आवेदनों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।