छत्तीसगढ़पामगढ़मुलमुला

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पीएम मोदी ने किया पूरा : विश्वनाथ

भाजपा मंडल मुलमुला ने मनाई डॉ. मुखर्जी की जयंती, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत किया पौधरोपण

मुलमुला 7 जुलाई 2025। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा मंडल मुलमुला द्वारा विभिन्न शक्ति केन्द्रों और बूथों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर उन्हें नमन किया। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत मंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप यादव ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना कर राष्ट्रवाद की मजबूत नींव रखी थी। वे जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उन्होंने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा दिया और बिना परमिट कश्मीर जाकर सत्याग्रह किया। उनकी उसी संकल्पना को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरा किया।

कार्यक्रम के संयोजक व ग्राम पंचायत मुलमुला के उपसरपंच गजानंद कश्यप ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ पौधारोपण नहीं बल्कि मातृभूमि और मां के प्रति हमारी भावनाओं का प्रतीक है। हर व्यक्ति को एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाना चाहिए।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री कौशल जोशी, उपाध्यक्ष रामपुकार कश्यप, बसंत साहू, इंदु बंजारे, कोषाध्यक्ष किरण कुंभकार, कार्यालय मंत्री संतोष साहू, यशवंत सिंह, लक्ष्मी कश्यप, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष धनजीत सिंह, डामेश्वर टंडन, राजकमल कुंभकार, प्रकाश यादव, आर्यन यादव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र सेवा और पर्यावरण संरक्षण दोनों के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!