छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने ली समय सीमा की बैठक

अतिवृष्टि, बाढ़ आपदा और मौसमी बीमारियों को लेकर विभागीय अधिकारी रहे अलर्ट – कलेक्टर

बारिश में सड़क गड्ढों की मरम्मत को प्राथमिकता देने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 07 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, लोक सेवा गांरटी से प्राप्त आवेदन की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को बारिश के मौसम में अलर्ट मोड रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों, विशेषकर रिहायशी इलाकों में पानी भरने की स्थिति में तत्काल संयुक्त टीम गठित कर समस्या का समाधान किया जाए।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि बांधों एवं जलाशयों, पिकनिक स्पाट में जहां पानी का स्तर अधिक रहता है, वहां सभी संबंधित विभाग नियमित निगरानी रखे। साथ ही जल भराव, जल निकासी और यातायात संबंधी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। यदि कही बाढ़ जैसे स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल सूचना दें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की नुकसान होने की स्थिति में तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाए, जिससे पीड़ितों को शीघ्र सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने मलेरिया, डायरिया जैसे मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य अमले को सतर्क रहकर आवश्यक कार्यवाही करने व जल स्रोतों की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र से समस्या की सूचना मिलते ही तत्काल स्थल निरीक्षण कर त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु फॉगिंग, दवाओं का छिड़काव एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में सड़कों के गड्ढों को तत्काल भरा जाए। लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय मार्ग विभाग की जहां सड़क है, वही विभाग जिम्मेदारी के साथ गुणवत्ता पूर्ण ढंग से मरम्मत कार्य सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को छात्रावासों, स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने, मरम्मत कार्यों की आवश्यकता की पहचान करने और उसकी रिपोर्ट समय-सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों में गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अप्रारंभ कार्याें को शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना में जमीन से संबंधित आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाये गये है। कलेक्टर बैठक में रेलवे विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रस्तावित अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज और अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र वितरण, रामलला दर्शन योजना, पीडीएस भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण एवं उपयोग से जुड़ी अन्य गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान योजना एवं वयवंदना कार्ड बनाने को लेकर कहा कि इनका लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं की जमीनी स्थिति की नियमित निगरानी करने, कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समय-सीमा में लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। इसके साथ ही कलेक्टर ने स्वामित्व योजना, केसीसी, ई-ऑफिस, फार्मर रजिस्ट्री, अनुकम्पा नियुक्ति सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, सर्व एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पीएम आवास में होगा पौधारोपण

जिले में पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन का रूप देने और मातृ सम्मान को समर्पित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आगामी 10 जुलाई को वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के मकानों के पास पौधे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!