कोरबा के टीपी नगर में भीषण आग में कमरीद के मृतक 19वर्षीय देवेश कुम्हार के परिवार से मुलाकात कर मौके आर्थिक सहायता राशि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदान किया.
कल कोरबा के टीटी नगर में प्रेस कॉन्प्लेक्स में लगी भीषण आग मैं कमरीद के देवेश कुमार प्रजापति पिता लतेल कुमार प्रजापति उम्र 19 वर्ष की जलकर दर्दनाक मौत हो गई इस घटना की समाचार सुनते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्याय जिला पंचायत जांजगीर चांपा ने परिवार से मुलाकात करने के लिए कमरीद पहुंचे तथा परिवार से बात मुलाकात किए तथा आर्थिक मदद के लिए ₹5000 की नगद राशि दिया तथा प्रशासन को आथिक मदद के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पामगढ़ से मोबाइल से बात कर हर संभव मदद करने को कहा इस घटना से पूरे परिवार आहत हुए है परिवार के सदस्य मृतक के छोटे बहन की हालत बहुत गंभीर , बेहोश है इनकी सूचना तत्काल बीएमओ पामगढ़ को दूरभाष पर दिया मौके पर स्वास्थ्य की टीम भी पहुंचकर उपचार किया गया
साथ घासीराम चौहान उप सरपंच ग्राम पंचायत कमरीद लाल जी प्रजापति ओम प्रकाश प्रजापति जय राम प्रजापति शंकर प्रजापति उपस्थित रहे