कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने ली समय सीमा की बैठक

अतिक्रमण मुक्त शासकीय भूमि, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सड़क किनारे एवं अन्य खाली जगहों पर करें पौधरोपण – कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे
राजस्व अधिकारियों को कैम्प कोर्ट लगाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने निर्देश
पीएम आवास में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी बर्दाश्त
सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत और मवेशियों को हटाने के निर्देश, ई-ऑफिस प्रणाली में दक्षता लाने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा 14 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, लोक सेवा गांरटी से प्राप्त आवेदन की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने जिले में वृक्षारोपण के कार्यों को वृहद स्तर पर चरणबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने अतिक्रमण मुक्त शासकीय भूमि, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय भवनों, सड़क किनारे एवं अन्य खाली जगहों पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में रिक्त स्थान के आधार पर प्राचार्याें को लक्ष्य देकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें। साथ ही वृक्षारोपण में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठन, धार्मिक संगठनो को भी अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ लक्ष्य निर्धारित करें और एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण को बढ़ावा दें। पौधारोपण होने के उपरांत उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग की होगी। कलेक्टर ने कहा कि ई-ऑफिस सभी के लिए अनिवार्य है, ई-ऑफिस प्रणाली के प्रशिक्षण गंभीरता से प्राप्त करें, जिससे कार्यप्रणाली आमनागरिकों के लिए अधिक समयबद्ध और पारदर्शी बन सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ लिपिकों को भी ई-ऑफिस प्रणाली को गंभीरता से सीखने एवं ई-ऑफिस प्रणाली में दक्षता लाने हेतु निर्देशित करें, ताकि जिले में सभी कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से संचालित किए जा सके।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को कैम्प कोर्ट लगाकर लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं और कार्यों में समन्वय के साथ गुणवत्ता, पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों की गहन निगरानी के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत पर त्वरित जांच और कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पीएमआवास, मनरेगा संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पोषण ट्रैकर एप में एंट्री की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पोषण ट्रैकर एप पर अनिवार्य रूप से एंट्री करने निर्देष जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने बारिश के चलते खराब हुई सड़कों की मरम्मत शीघ्र की जाए। जहां गड्ढे बने हैं, उन्हें तत्काल भरवाया जाए। साथ ही उन्होंने सड़कों पर आवारा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए संयुक्त टीम गठित कर अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ संवेदनषील क्षेत्र, बांधों एवं जलाशयों, पिकनिक स्पाट में जहां पानी का स्तर अधिक रहता है वहां नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान योजना एवं वय वंदना कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्वामित्व योजना, केसीसी, फार्मर रजिस्ट्री, अनुकम्पा नियुक्ति सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, अपर कलेक्टर श्रीमती आराध्या राहुल कुमार, सर्व एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।