नए जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदिनी बाग द्विवेदी से सौजन्य मुलाकात, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने किया सम्मान

जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री श्री भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन ने संघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ सक्ती जिले की नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाग द्विवेदी से उनके निवास स्थान तहसील रोड, चांपा में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर गुलदस्ता, पुष्पमाला, श्रीफल और प्रसिद्ध चांपा कोसा से बनी साल व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका आत्मीय सम्मान किया गया।
इस दौरान श्री देवांगन ने बताया कि श्रीमती द्विवेदी पूर्व में जांजगीर-चांपा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि द्विवेदी जी एक कुशल, मृदुभाषी, सरल, मिलनसार एवं व्यवहार कुशल अधिकारी हैं, जिनका कार्य अनुभव एवं मार्गदर्शन शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगा।
भेंट मुलाकात के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों, छात्रों की गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों की समस्याएं जैसे समयमान वेतनमान, पदोन्नति, क्रमोन्नति आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्रीमती द्विवेदी ने सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा करते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धन्य कुमार पांडे, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, जिला सचिव विजय कुमार थवाईत, लक्ष्मी तिवारी, जय तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, एसपी सिदार, प्रदीप श्रीवास, रविंद्र द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।