
महासमुंद, 18 जुलाई 2025। आज महासमुंद कलेक्टर श्री विनय लंगेह सरायपाली विकासखंड के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेते हुए विभिन्न सरकारी संस्थानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत अर्जुडा स्थित एफसीआई गोदाम से हुई, जहां उन्होंने धान भंडारण की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने वर्षा से धान को सुरक्षित रखने की तैयारियों जैसे तिरपाल, ड्रेनेज एवं अन्य सुरक्षा उपायों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की क्षति से बचाव हेतु पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् कलेक्टर लंगेह बालिका छात्रावास छुईपाली पहुँचे, जहां उन्होंने छात्राओं से संवाद कर पोषण, शिक्षण सामग्री, स्वास्थ्य जांच एवं सुरक्षा संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका को निर्देशित किया कि छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
आंगनबाड़ी केंद्र सिघोंड़ा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, टीकाकरण, पोषण आहार की उपलब्धता एवं स्वच्छता व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि सेवाओं की गुणवत्ता में कोई भी लापरवाही न हो।
इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिघोंड़ा में उन्होंने मरीजों से मिलकर चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। दवाइयों का स्टॉक, डॉक्टरों की उपस्थिति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम की तैयारी, और स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने डॉक्टरों को सतर्क रहने और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर लंगेह ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण अंचलों में शासन की योजनाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पहुंचे, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इस निरीक्षण दौरे के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।