बिलासपुर
एनसीसी 7 वीं बटालियन का योग पर कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर :- 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 7 सीजी बटालियन द्वारा जेपी वर्मा महाविद्यालय में वृहद स्तर पर कैडेटों के साथ योग दिवस मनाया गया
इस अवसर पर 7 सी.जी बटालियन के सभी यूनिटों के कैडेटों को जेपी वर्मा महाविद्यालय में एकत्र कर योग के बारे में बताया गया तथा उनसे योग करवाया गया इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग की अंशुला सैनी उपस्थित थी
तथा यह कार्यक्रम 7 सी.जी बटालियन के कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव तथा लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार राय के निर्देशन में किया गया इस कार्यक्रम में सभी यूनिटों के केयरटेकर एवं एएनओ एवं 250 कैडेट्स उपस्थित थे..