
महेंद्र सिंह राय/मस्तुरी :- पचपेड़ी थाना के पास ग्रामीणों ने क्षेत्र की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। सड़क की बदहाल स्थिति से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कई गांवों के ग्रामीण हुए एकजुट ग्राम पंचायत केवतरा, सुकुलकारी, जलसों, भरारी, केवटाडीह टांगर समेत 10 से अधिक गांवों के ग्रामीण चक्का जाम में शामिल हुए। उनका कहना है कि पचपेड़ी से भरारी तक लगभग 15 किलोमीटर की सड़क बीते दो वर्षों से अत्यंत खराब स्थिति में है। डामर उखड़ चुका है, सड़क पर सिर्फ गड्ढे हैं, जिनमें पानी भरा रहता है। गिट्टी और उड़ती धूल लोगों के लिए रोजमर्रा का संकट बन गई है।
प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से लगातार अनदेखी हो रही है। इस कारण उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मस्तुरी डीएसपी लालचंद मोहले, मल्हार चौकी प्रभारी ओमकार दिवान, पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार, तहसीलदार प्रकाश चंद साहू, और PWD विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए तत्काल 9 हाईवे-बेस गिट्टी गिराने की अनुमति दी गई, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।
प्रमुख जनप्रतिनिधि और ग्रामीण रहे मौजूद इस चक्काजाम में श्रीमती राजकुमारी कुर्रे (जनपद सदस्य), नरेन्द्र नायक (सहकारिता सभापति), राकेश शर्मा, देवेन्द्र कृष्णन (जनपद सदस्य), सरपंच सुरेन्द्र साहू (लोडाबोर), अनिल साहू (लोहरसी), रामगोपाल साहू (उपसरपंच प्रतिनिधि, बोहाडीह), मनहरण बंजारे (सरपंच, जलसों), चंद्र प्रकाश (सरपंच, टांगर), भोला साहू (सरपंच, केवटाडीह टांगर), श्रीमती अंजुला मीन काठले (सरपंच, पताईडीह) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।