
मस्तूरी, 11 अगस्त 2025। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बकरकूदा, चकरबेढा और बूढ़ीखार की लंबे समय से बदहाल सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज बड़ा आंदोलन किया। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेन रोड पर सैकड़ों ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नाराज़गी जताई।
आंदोलन में जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, और प्रभावित गांवों के नागरिक शामिल रहे। अधिकारियों की समझाइश के बाद दोपहर 1 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें इन जर्जर मार्गों की तत्काल मरम्मत को लेकर थीं –
- चकरबेढा से खपरी, कुटेला, विद्याडीह मार्ग (लगभग 8 किमी)
- बूढ़ीखार से जैतपुर नवागांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क (लगभग 5 किमी)
- बकरकूदा से सरसेनी–मटिया मार्ग (लगभग 8 किमी)
इन सड़कों की खस्ता हालत से डंगनिया, ठाकुरदेवा, विद्याडीह, नवागांव, खपरी, मटिया समेत कई गांवों के लोग लंबे समय से परेशान हैं।
जनपद सदस्य बंजारे ने कहा, “इन सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव को दो महीने में स्वीकृति दिलाई जाएगी और काम जल्द शुरू होगा।”
चक्काजाम में जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत, जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे, जनपद सदस्य देवेंद्र कृष्णन, तथा आसपास के गांवों के सरपंच, पंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।