कलेक्टर ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन में किया आंशिक संशोधन

श्री सुमित बघेल को अकलतरा और श्री पवन कोसमा को चांपा एसडीएम का प्रभार
जांजगीर-चांपा 19 अगस्त 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी कार्यालयीन कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार –
अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर – अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जांजगीर, चांपा, पामगढ़, अनुभाग के अंतर्गत छ.ग. भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन मौलिक एवं अपील, पुनर्विलोकन तथा पुनरीक्षण प्रकरण (धारा-165 (6) (7) के प्रकरणों को छोड़कर) उपरोक्त दर्ज होने वाले प्रकरणों में से प्रत्येक सातवें प्रकरण को न्यायालय कलेक्टर को प्रेषित करेंगें। सभी प्रशासनिक कार्य/दायित्व एवं निर्णय के दैनिक प्रकृति के कार्य (वित्तीय स्वीकृति, अनुशासनिक कार्य एवं स्थानांतरण प्रकरण को छोड़कर), निर्धारित सीमा के अंतर्गत शोध क्षमता प्रमाण पत्र जारी करना, अपने प्रभार क्षेत्र के सिंलिंग अपील के प्रकरणों का निराकरण करेंगे।
प्रभारी अधिकारी अपीलीय अधिकारी-सूचना का अधिकार, लोकसभा/राज्य सभा/विधान सभा प्रश्नों का उत्तर समयावधि में भिजवाने संबंधी कार्य, विभागीय जांच अधिकारी, शिकायत एवं सतर्कता शाखा, समय-सीमा में दर्ज पत्रों की समीक्षा बैठक, नजूल शाखा/नजूल नवीनीकरण, जल संसाधन विभाग, प्रभारी अधि० आदिवासी विकास विभाग, सी.एस.आर. मद नोडल अधिकारी, उद्योग एवं वाणिज्य, भू राजस्व सहिता-1959 की धारा-50 के तहत पुनरीक्षण प्रकरण, पंचायती राज अधिनियम की धारा-91 के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की नियुक्ति के विरुद्ध समस्त अपील / पुनरीक्षण (सम्पूर्ण जांजगीर-चाम्पा जिला) एवं समय-समय पर सौपे गए अन्य कार्य सौंपे गए हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे – जन समस्या निवारण शिविर, नोडल स्वीप कार्यक्रम, के.पी.आई./आंकाक्षी जनपद, अंत्याव्यवसायी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा रोजगार जिला जांजगीर-चांपा का प्रभारी अधिकारी/नोडल अधिकारी, नोडल अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज, नोडल अधिकारी जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव, एवं एग्रीटेक कृषि मेला, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा (प्रारंभिक), समग्र शिक्षा (माध्यमिक), साक्षर भारत, नोडल अधिकारी कृषि विभाग एवं संबद्ध क्षेत्र (Allied Sector पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी, रेशम, बीज निगम, नाबार्ड) एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।
अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली – भू-अभिलेख शाखा (आहरण एवं संवितरण अधिकारी सहित), भू-अभिलेख, चकबंदी एवं बंदोबस्त एवं खरीफ एवं रबी फसल कार्यकम निर्धारित, व्यपवर्तन शाखा, लायसेंस शाखा, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास, जिला वक्फ कमेटी, देव स्थान एवं पुनर्वास शाखा, राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग, राजस्व पुस्तक परिपत्र की कंडिका 06-04 के प्रभारी अधिकारी, राजस्व आकिक शाखा, मोहर्रिर शाखा, लेखापाल शाखा, अत्य बचत शाखा, छ0ग0 निक्षेपकों के हितो को संरक्षण अधिनियम 2005, विशेष विवाह अधिकारी, द्वारा मूल प्रकरण में निराकृत प्रकरणों के विरूद्ध अपील एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।
संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर – स्थापना एवं वित्त शाखा, नाजरात शाखा, जिला कार्यालय के लिये आहरण, संवितरण अधिकारी, छ0ग0 वित्त नियम 100 के अंतर्गत रुपये 5000 तक अवर्ति व्यय के स्वीकृति के अधिकार, अधीक्षक शाखा, परियोजन अधिकारी शहरी विकास विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश, खाद्य शाखा, डी०एम०एफ० नोडल अधिकारी, पर्यावरण एवं प्रदूषण निर्वारण से संबंधित कार्य, रीडर टू कलेक्टर, राज्य / राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, राज्य , राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग आयोग एवं विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, राज्य, राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, मुख्यमंत्री, चौपाल से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, सांसद, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, शिकायत, पीजीएन, पीजीएन पोर्टल में दर्ज पत्रों पर कार्यवाही, कलेक्टर जनदर्शन/जनसंवाद से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, प्रभारी अधिकारी टी.एल, नोडल अधिकारी जिला योजना एवं सांख्यिकी, प्रपत्र एवं लेखन सामाग्री, जनगणना शाखा, आवास आवंटन, पर्यटन, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।
डिप्टी कलेक्टर श्री शशि कुमार चौधरी – उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य / स्थानीय निर्वाचन), वरिष्ठ लिपिक/अति० वरिष्ठ लिपिक, भू-अर्जन शाखा (नस्ती एडीएम के माध्यम से प्रस्तुत किया जाये), भू-बंटन शाखा (नस्ती एडीएम के माध्यम से प्रस्तुत किया जावे), सहायक अधीक्षक राजस्व, व्यवहारवाद शाखा/ सहायक अधीक्षक सामान्य, प्रतिलिपि शाखा, जिला अभिलेख प्रकोष्ठ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी/पेयजल एवं स्वच्छता मिशन / जल जीवन मिशन, सूचना का अधिकार (जन सूचना अधिकारी), नोडल अधिकारी केन्द्रीय विद्यालय, सांख्य लिपिक, मीसाबंदी, चरित्र सत्यापन, जिला जेल, बंधक श्रमिक, नगर सेना ब्रिक्स शाखा/बैंक दूसली, बीस सूत्रीय शाखा, पेपर कटिंग पर कार्यवाही, विडियो कांफेस, आवाक-जावक शाखा, उच्च शिक्षा विभाग एवं समय-समय पर सीपे गये अन्य कार्य।
डिप्टी कलेक्टर श्री सुब्रत प्रधान – अनुविभागीय अधिकारी (रा०) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी जांजगीर, अनुविभाग के लिए छ.ग. लोक बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, अनुविभाग के लिए पंजीयक, लोक न्यास (पब्लिक ट्रस्ट), अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी, जिला सत्कार अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के लिए जन सूचना अधिकारी, अनुविभाग के भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, प्रभारी अधि० खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नोडल अधिकारी आकांक्षा कोचिंग एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।
डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित बघेल – अनुविभागीय अधिकारी (रा०) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अकलतरा एवं बलौदा, अनुविभाग के लिए छ.ग. लोक बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, अनुविभाग के लिए पंजीयक, लोक न्यास (पब्लिक ट्रस्ट), अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग के लिये प्रोटोकॉल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के लिए जन सूचना अधिकारी, अनुविभाग के भाड़ा नियंत्रण अधिकारी एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।
डिप्टी कलेक्टर श्री देवेन्द्र चौधरी – अनुविभागीय अधिकारी (रा०) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पामगढ़, अनुविभाग के लिए छ.ग. लोक बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, अनुविभाग के लिए पंजीयक, लोक न्यास (पब्लिक ट्रस्ट), अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग के लिये प्रोटोकॉल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के लिए जन सूचना अधिकारी, अनुविभाग के भाड़ा नियंत्रण अधिकारी एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।
डिप्टी कलेक्टर श्री पवन कोसमा – अनुविभागीय अधिकारी (रा०) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, चांपा, अनुविभाग के लिए छ.ग. लोक बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, अनुविभाग के लिए पंजीयक, लोक न्यास (पक्षिक ट्रस्ट), अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग के लिए नजूल अधिकारी, अनुविभाग के लिये प्रोटोकॉल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के लिए जन सूचना अधिकारी, अनुविभाग के भाड़ा नियंत्रण अधिकारी। इसके साथ ही लोक सेवा गारंटी सिटीजन चार्टर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शाखा, जिला कोषालय, जल उपभोक्ता, सिंचाई प्रबंधन समिति निर्वाचन, लोक सेवा केन्द्र च्वाईस परियोजना, भारत नेट/चिप्स के नोडल अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी, विशेष पहचान पत्र, आधार फेस -1, सार्वजनिक समारोह, लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाय, प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।