छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, कलेक्टर ने स्वसहायता समूहों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 19 अगस्त 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लखपति दीदी पहल, ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों में संचालित होने वाली विभागीय आधारित योजनाएं तथा अन्य विभागीय योजनाओं से स्व सहायता समूह के परिवारों को लाभान्वित करने हेतु लक्ष्य निर्धारण कर विभागीय अभिसरण और उनकी योजनाओं को संक्षिप्त जानकारी साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वसहायता समूहों को अधिक से अधिक विभागीय योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा ऑयल पाम प्लांट, रोपण, ड्रिप इरीगेशन, बोर पंप, नर्सरी विकास एवं फसल चक्र जैसी योजनाओं का लाभ समूहों को दिया जाए। इसी तरह रेशम विभाग की योजनाओं से कृमिपालन व धागा उत्पादन से जोड़ा जाए। मत्स्य विभाग द्वारा पट्टा वितरण व तालाब निर्माण नियमों का लाभ दिलाया जाए तथा कृषि विभाग की पंजीयन एवं लाइसेंस संबंधी योजनाओं से भी समूहों को प्रोत्साहित किया जाए। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग को भी निर्देशित किया कि गाय, बकरी, भेड़, सूअर पालन से संबंधित योजनाओं को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए लाभान्वित व्यक्तियों की सफलता की कहानियों से अन्य समूहों को प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री आशा साव, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती संतोषी सिंह, उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू, श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती कृष्णा राज सहित विभिन्न बैंको के एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!