कवर्धा मिनिमाता चौंक कवर्धा से जोराताल चौंक तक नेशनल हाईवे रोड 30 स्थित है जहां पर रायपुर से जबलपुर एवं कवर्धा से जबलपुर बिलासपुर आने जानें के लिए इस रास्ता का उपयोग किया जाता है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या हैवी वाहन इस रास्ता से गुजरती है। यथा इसी रास्ते पर शासन के द्वारा जोराताल एवं कवर्धा के बीच शराब भट्टी संचालन किया जा रहा है जिसके कारण भीड़ का दबाव बना रहता है इस रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर भी स्थित है जहां पर ट्रक मालिकों के द्वारा रास्ता पर ही ट्रक खड़ा कर दिया जाता है जिसके कारण आये दिन इस सड़क पर एक्सीडेंट सड़क दुर्घटना घटित होते रहता है ना जाने इस सड़क पर कितने लोग रोज अपनी जान गंवा रहे हैं। यथा काल के मुंह में समां रहे है पुलिस प्रशासन के द्वारा मिनीमाता चौक से जोराताल चौक तक ट्रैफिक पुलिस दो तीन पाईट पर लगाकर दुर्घटना को कम किया जा सकता है। इसलिए शासन प्रशासन से निवेदन है कि मिनीमाता चौक कवर्धा से जोराताल चौंक तक डिवाइडर बनाये जाना नितांत आवश्यक हैमिनिमाता चौंक कवर्धा से जोराताल चौंक तक डिवाईडर बनाये जाना अत्यंत आवश्यक है।