क्राईम (अपराध)छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

थाना चांपा क्षेत्र के मंदिर में हुए चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

प्रकरण में 03 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक शामिल

   रिपोर्ट के चंद घंटों में घटना कारित करने वालों को स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पकड़ा गया जिनसे 9030/ रुपए तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक CG 11BE 7795 जप्त किया गया

   थाना चापा एवं साइबर सेल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

 जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (भापुसे) के द्वारा चोरी के मामले में तत्काल उचित कार्यवाही हेतु दिए गए सख्त निर्देश

जांजगीर चांपा :- अतुल शर्मा निवासी शंकर नगर चाँपा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिद्धि विनायक मंदिर पुराना नगर पालिका चाम्पा के पास मंदिर में पूजा अर्चना करता है दिनांक 27-8 -25 को गणेश उत्सव के दौरान सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना के बाद इसके पिता चन्द्रशेखर शर्मा ने मंदिर का दरवाज़ा रात क़रीबन 10:20 बजे बंद कर ताला लगा दिया था जो आज दिनांक 28-08-25 को सुबह 6:00 बजे सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना करने आए तो देखा कि कोई अज्ञात चोर मंदिर में लगे स्टील दरवाज़ा के ऊपर स्वास्तिक के चिन्ह को तोड़कर मंदिर में घुसकर दान पेटी में रखें रक़म की चोरी कर लिया है की सूचना पर थाना चाम्पा मे तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना ज़िले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, SDOP चाँपा श्री यदुमणि सिदार को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरे को चेक कर तत्काल आरोपियों की गिरफ़्तारी करने के निर्देश दिए गए जिस पर तत्काल थाना चाम्पा एवं साइबर सेल से एक मौक़े की ओर रवाना किया गया टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास से 2 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालको को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर मंदिर में रखें दानपत्र से चोरी की घटना करना स्वीकार करना जिसके कब्जे से कुल 9030/ रुपये रक़म तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक CG 11BE 7795 को जप्त किया गया बरामद कर विधिवत कार्यवाही की गई।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक सागर पाठक, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक माखन साहू, सोनू सिंह, मुद्रिका दुबे,संजय साहू, प्रदीप दुबे, मोहम्मद शाहबाज का विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!