पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने कराया बनारी के सबरिया डेरा के लोगों को मूलमुला के प्रसिद्ध किसान रोहित साहू के मशरूम फार्म हाउस का दौरा

मशरूम खेती से आत्मनिर्भरता के गुर सिखाए गए फार्म हाउस संचालक किसान रोहित साहू ने बताया कि वह पिछले 7 वर्षों से सफलतापूर्वक मशरूम की खेती कर रहे हैं और प्रतिदिन लगभग ₹5000 की बिक्री कर आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं। उन्होंने विस्तार से मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया बताई
पुआल को कीटनाशक में डुबाकर सुखाना
बेड तैयार कर मशरूम बीज डालना
12 दिन नमी व छाया में रखने के बाद उत्पादन प्रारंभ होना
जांजगीर चांपा :- पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जांजगीर क्षेत्र के बनारी के सबरिया डेरा के लोगों को मूलमुला के एक फार्म हाउस का दौरा कराया, जिसमें किसान रोहित साहू ने बताया कि पिछले 7 साल से वह मशरूम की खेती कर रहे हैं, प्रतिदिन 5000 का मशरूम बिक्री करता है। मशरूम लगभग 12 दिन अंदर तैयार हो जाता है, मशरूम खेती के लिए पहले पैरा पुआल को कीटनाशक दवा ने डुबाकर रखना होता है उसके बाद बेड तैयार कर मशरूम बीज छोड़कर 12 दिन नमी और छाया में रखना पड़ता है, उसके बाद मशरूम आना प्रारंभ हो जाता है। फार्म हाउस संचालक किसान ने वहां सबरिया डेरा का निरीक्षण भी किया, जिन्होंने मुर्गी पालन की इच्छा दर्शाई, जिसके लिए ट्रेनिंग कराई जाएगी। *पूरे दौरे में बनारी, परसदा क्षेत्र सबरिया समाज के भोलू राम एवं अन्य युवकगण शामिल थे।