रायपुर

जिला मल्लखंब जांजगीर के दो खिलाड़ी अखिलेश और डिंपी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

रायपुर :- छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के बैनर तले हुए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जिलाvमल्लखंब एसोसिएशन जांजगीर चांपा के दो उत्कृष्ट खिलाड़ी कुमारी डिंपी सिंह सिदार व अखिलेश कुमार को मुख्यमंत्री निवास में हुए आयोजित कार्यक्रम में भूपेश बघेल जी ने सम्मानित किया।

ज्ञात हो ये खिलाड़ी 36 नेशनल प्रतियोगिता गुजरात में पुरुष व महिला वर्ग में भाग लिए थे जहां पर 26 राज्य के प्रतिभागी भाग लिए थे जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम में ब्रांच मेडल लगाया था।इसके पूर्व भी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने मेडल लगाए हुए प्रतिभागियों के खाते में 120000 वही, खेलो इंडिया यूथ गेम में जीते हुए प्रत्याशियों के खाते में 50 हजार की राशि डायरेक्ट भेज चुकी है। कल हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने स्वयं उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद दिया वह खेल संघों को संबोधित किया। पुरस्कार के रुप में 16 लाख 60 हजार की राशि की घोषणा की गई। वही आपने बताया छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों में खेल अकादमी की स्थापना की गई है जिसमें मल्लखंब खेल अकादमी की स्थापना बस्तर के नारायणपुर में की जा रही है ।आगामी संभव है जिला जांजगीर-चांपा के पामगढ़ में भी द्वितीय खेल अकादमी की स्थापना की जाए क्योंकि यहां की भी बच्चों ने अभी तक राष्ट्रीय लेवल के 24 मेडल प्राप्त कर लिए हैं । कल इन्हीं बच्चों में से दो खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री निवास में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर जिला मल्लखंब एसोसिएशन के संस्थापक व कोच पुष्कर दिनकर ,सहायक कोच प्रभात कुमार ,अकलेश नारंग, छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला, महासचिव Dr राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे साथ ही बच्चों के माता-पिता जिनमें भुवनेश्वर से सिद्धार जी उपस्थित रहे वही सॉफ्टबॉल के कोच शीतल खांडे,राजा यादव उपस्थित रहे ।इस उपलब्धि पर जिला मल्लखंब एसोसिएशन के पदाधिकारी मनीष कुमार, संतोष लहरें ,अध्यक्ष खेमराज जयकर, सानिध्य दिनकर, योगेश बनर्जी, सनोद कुर्रे ,चंद्रिका प्रसाद बर्मन,उमेश कुमार भार्गव इत्यादि ने बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News