जांजगीर-चांपा

एक बार फिर से शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल पचपेड़ी ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में अपना परचम लहराया।

जांजगीर चांपा :- ज्ञात हो की विगत 4 वर्षो से लगातार पचपेड़ी क्षेत्र में एक ही विद्यालय से एक साथ 10 से 15 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश होना, विद्यालय , पालक, एवम स्कूल के उप प्राचार्य मा. श्री रविशंकर खुटे जी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय से 8 बच्चों इस प्रवेश परीक्षा में सफल होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

हम आपको बता दे की सत्र के शुरुवात से ही हमारे विद्यालय के उप प्राचार्य श्री रविशंकर खूटे जी कक्षा 5 वी के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर देते हैं उनके इस अथक प्रयास एवम बच्चों की मेहनत और पालकों के सहयोग से की वजह से ही इन सभी बच्चे सफलता को प्राप्त कर पाए इनकी सफलता का श्रेय श्री रवि सर को जाता है । शाला परिवार की ओर से सभी बच्चों को शिक्षक रवि सर और उन सभी पालकों को बधाई देना चाहता हैं। आने वाले समय में शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल का लक्ष्य है की हम बच्चों को कक्षा 6 वी से ही NEET, IIT, JEE mains की फाउंडेशन कोर्स की भी तैयारी करवाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं में शहरी बच्चों की भांति प्रवेश और मौका मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News