छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

शिवरीनारायण एवं कुकदा रिंगनी में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल

मॉकड्रिल रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर लोगों की जान बचाने किया अभ्यास

जांजगीर-चांपा 25 सितम्बर 2025/ भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली के सहयोग से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए शिवरीनारायण स्थित महानदी नदी के बाबाघाट एवं कुकदा रिंगनी के कंजी नाला में विशेष मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, एसडीएम जांजगीर श्री सुब्रत प्रधान, एसडीएम पामगढ़ श्री देवेंद्र चौधरी, एसडीएम चांपा श्री सुमित बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

मॉकड्रिल में मोटर बोट, स्क्यूबा डायविंग, लाइफ जैकेट, सर्च लाइट एवं विभिन्न प्रकार के बचाव उपकरण का प्रयोग कर बाढ़ बचाव कार्य का लाइव डेमो (मॉकड्रिल) किया गया। इसमें नदी में डूबते व्यक्तियों को सुरक्षित निकालना, तेज बहाव में फंसे लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाना, क्षतिग्रस्त इमारतों में फंसे लोगों को बाहर निकालना तथा आपदा प्रबंधन में आधुनिक बचाव उपकरणों का प्रयोग कर प्रदर्शित किया गया। मॉकड्रिल में बताया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के घरों में उपलब्ध होने वाली सामग्रियों जैसे गोल बर्तन, ड्रम, मटका, ट्यूब, प्लास्टिक बॉटल, इत्यादि सामग्रियों का राफ्ट (तैरती हुई संरचना) बनाना एवं पीने के पानी की बोतल को एयर टाइट कर लाइफ जैकेट बनाकर डूबते हुए व्यक्ति को बचाया जा सकता है। इसके अलावा अग्निशमन टीम ने आग लगने के बाद उत्पन्न होने वाली अत्यधिक गर्मी को नियंत्रित करने के लिए पानी के छिड़काव के माध्यम से तापमान को संतुलित करने का अभ्यास किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को आपदा की स्थिति में उठाए जाने वाले जरूरी कदमों की जानकारी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!