पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बना “रिफर सेंटर” अव्यवस्था और लापरवाही चरम पर

पामगढ़, 06 अक्टूबर 25। भले ही पामगढ़ को नया अस्पताल भवन मिल गया हो, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) की स्थिति आज भी बदतर बनी हुई है। खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. सौरभ यादव की लापरवाही और मनमानी के चलते यह अस्पताल अब “रिफर सेंटर” बनकर रह गया है, जहां मरीजों को उपचार के बजाय दूसरे अस्पतालों में भेज देना आम बात हो गई है।
इलाज के बजाय रिफर मरीज बेहाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी है। कई कर्मियों को पीएचसी और सीएचसी खरौद में अटैच कर दिया गया है, फिर भी स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है।
वार्डों में गंदगी, खराब कूलर, चादरों और कंबलों की कमी जैसी अव्यवस्थाएँ आम हैं। मरीजों को गर्मी में बिना सुविधाओं के रहना पड़ता है।
डिलिवरी मरीजों से वसूली और दुर्व्यवहार की शिकायतें
अस्पताल में डिलिवरी मरीजों से पैसे मांगने, बाहरी दवाइयाँ और जांच के लिए दबाव डालने तथा मरीजों के परिजनों से दुर्व्यवहार की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शिकायत करने पर भी BMO कोई कार्रवाई नहीं करते, जिससे जनता में रोष व्याप्त है।
6 साल से एक ही पद पर जमे BMO सांठगांठ के आरोप
डॉ. सौरभ यादव पिछले 6 वर्षों से BMO पामगढ़ के पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान भ्रष्टाचार, लापरवाही और मनमानी के कई मामले सामने आ चुके हैं।
जनता का सवाल है — “आखिर एक अधिकारी इतने सालों तक एक ही पद पर कैसे बना रह सकता है?”
लोगों का आरोप है कि ऊपरी संरक्षण और प्रशासनिक सांठगांठ के चलते ही यह संभव हो पाया है।
जनता की आवाज़
सुभाष ओग्रे, पार्षद वार्ड नं. 03, नगर पंचायत पामगढ़
“पामगढ़ हॉस्पिटल में डिलिवरी पेसेंट से पैसे मांगे जाते हैं। स्टाफ का व्यवहार असहनीय है। इलाज के नाम पर कुछ नहीं — अधिकतर मरीजों को रिफर कर दिया जाता है।”
कर्ण साहू, ग्रामीण (पामगढ़ क्षेत्र)
“अस्पताल में कूलर सिर्फ दिखावे के हैं। मरीज गर्मी में परेशान हैं। साफ-सफाई की हालत बेहद खराब है।”
विजय यादव, अध्यक्ष – NSUI विधानसभा पामगढ़
“क्षेत्र में अधिकारी लंबे समय से जमे रहते हैं, जिससे अव्यवस्था बढ़ रही है। शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती, साफ है कि मिलीभगत से मनमानी की जा रही है।”
प्रशासन ने लिया संज्ञान
डॉ. मनोज बर्मन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), जिला जांजगीर-चांपा
“मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। आप लोगों से जानकारी मिली है। यदि ऐसा है तो यह गलत है मैं तत्काल इस पर बात कर सुधार करवाता हूँ।”
स्थानीय जनता की मांग
पामगढ़ की जनता ने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्था बहाल हो, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे, और मरीजों को समुचित इलाज मिल सके।