छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिवरीनारायण

शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में भीषण अग्निकांड  बॉम्बे मार्केट की तीन बड़ी दुकानें और दो ठेले जलकर खाक

शिवरीनारायण :– थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत बॉम्बे मार्केट, शहर के मध्य में दिनांक 07/10/2025 की रात से 08/10/2025 की भोर के बीच करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच एक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बॉम्बे सू हाउस से आग की शुरुआत हुई, जो तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई। इस भीषण अग्निकांड में निम्नलिखित प्रतिष्ठान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए:

  •  चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स – प्रोपराइटर: खगेंद्र केसरवानी
  •  कलकत्ता होजरी व बॉम्बे साड़ी सेल – प्रोपराइटर: भागवत प्रसाद थावाइत
  •  बॉम्बे सू हाउस – प्रोपराइटर: राजदीप थावाइत
  • लालू पान ठेला एवं साइकिल ठेला – संचालक: संतोष यादव

दमकल टीमों की तत्परता से काबू में आग इस आग को काबू में करने के लिए थाना शिवरीनारायण पुलिस, छत्तीसगढ़ अग्निशमन सेवा, होमगार्ड जांजगीर, न्यूको सीमेंट पावर प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एवं मड़वा पावर प्लांट के दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से आग बुझाने का कार्य किया।

अभी तक की जानकारी के अनुसार आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। राहत कार्य जारी हैं और मामले की जांच की जा रही है।

अधिकारिक पुष्टि और अपडेट के लिए जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!