छत्तीसगढ़पामगढ़

छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति विद्यालय पामगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर – विद्यार्थियों को मिली संविधान और कानून की जानकारी

पामगढ़, 12 अक्टूबर 25। छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गणेश राम पटेल, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा उपस्थित रहे।

श्री पटेल ने विद्यार्थियों और आम नागरिकों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) की भूमिका और उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने हेतु कार्यरत है। उन्होंने बाल संरक्षण, अनिवार्य शिक्षा, गरीबी उन्मूलन, साइबर अपराध, मोटर व्हीकल एक्ट, आपराधिक कानून तथा भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर-चांपा ने NALSA की प्रमुख योजनाओं साथी, डॉन, जागृति आदि की जानकारी दी और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में अवगत कराया।

पीएलव्ही गजानंद प्रसाद कश्यप ने निशुल्क कानूनी सहायता, पाक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना निवारण एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण अधिनियम जैसे विषयों पर उपयोगी जानकारी दी।

कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी फनीराम जांगड़े द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पामगढ़ थाना प्रभारी श्री मनोहर सिन्हा, संस्था संचालक डॉ. आर. आर. बनर्जी, संचालक सदस्य के. जे. राय, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र भार्गव, विद्यालय प्राचार्य दिलीप सुमन, पीएलव्ही जयराम गढ़ेवाल एवं नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी सहित शिक्षकगण महेंद्र बघेल, अनिल भारद्वाज, विक्रांत खुंटे, सूरज पठारे, उमाकांत कश्यप, मनोज श्रीवास, राकेश कुर्रे, रिंकू, अर्चना, कविता, प्रीति मानिकपुरी, उमा रमन सूर्यवंशी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!