
सक्ती, 16 अक्टूबर 2025। दीपावली त्यौहर को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अन्तर्गत विकासखण्ड सक्ती के ग्राम पलाड़ीखुर्द की राधा कृष्ण स्व-समूह की महिला सदस्यों द्वारा विशेष गिफ्ट हैम्पर तैयार किया जा रहा है। जिला सक्ती के बिहान की दीदीयों का ब्रांड संगिनी के अन्तर्गत् प्रशिक्षित समूह की दीदीयो द्वारा विभिन्न प्रकार के सुगंधित डिजायनर मोम के उत्पाद तैयार कर व हैम्पर सजाकर आय सृजन हेतु अभिनव पहल कर रही है। उक्त पहल में उत्पाद के विक्रय हेतु व मार्केट में स्थान बनाने के लिये जिला प्रशासन सक्ती द्वारा सतत् सहयोग किया जा रहा है। समूह की दीदी पुष्पा का कहना है कि हमारे द्वारा त्यौहारी सीजन के हिसाब से राखी, रंगोली, आचार, मोम के उत्पाद गुलाल आदि बनाया जाता है। गत् गतिविधियों से आय मिलने से उत्साह व आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आर सेटी से डिजायनर कैंडल बनाने में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात तथा यूट्यूब से विडियो गिफ्ट हैम्पर बनाने का आइडिया आया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में स्थापित इन्डस्ट्रीज गिफ्ट हेम्पर हेतु मांग आयी है, जिसकी आपूर्ति दीदीयो द्वारा आर्डर प्राप्त कर हैम्पर उपलब्ध करायी जा रही है और उच्छी आमदनी प्राप्त किया जा रहा है। उक्त गतिविधी के माध्यम से समूह को लगभग 1.5 से 2.0 लाख रूपये का व्यवसाय प्राप्त होगा।