जांजगीर-चांपा में भव्यता और गरिमा के साथ मनाया जाएगा राज्योत्सव समारोह – कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे

राज्योत्सव में विभागीय प्रदर्शनियाँ होंगी आकर्षण का केंद्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी गूंज
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए राज्योत्सव की तैयारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश, सुनिश्चित करने को कहा सफल आयोजन
02 से 04 नवम्बर 2025 तक हाई स्कूल मैदान जांजगीर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
जांजगीर-चांपा 24 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष को गौरवशाली परंपरा के रूप में याद करते हुए इस वर्ष रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। राज्योत्सव के अवसर पर जिले में 02 से 04 नवम्बर 2025 तक हाई स्कूल मैदान जांजगीर में भव्यता और गरिमा के साथ तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियों को समयबद्ध एवं उत्कृष्ट रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव न केवल संस्कृति और विकास की झलक प्रस्तुत करने का अवसर है, बल्कि यह आम जनता तक शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को पहुँचाने का भी माध्यम है। इसलिए इस वर्ष का उत्सव अधिक आकर्षक, सहभागितापूर्ण और प्रेरणादायक होना चाहिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए मंच, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पेयजल और स्वच्छता की सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियाँ 31 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएं ताकि 2 से 4 नवंबर तक होने वाले आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हों।
राज्योत्सव स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों और विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने विभागों को निर्देश दिए कि स्टॉलों को आकर्षक, शिक्षाप्रद और जनहितकारी स्वरूप में तैयार किया जाए ताकि नागरिकों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित हो सके। राज्योत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आकर्षण का केंद्र होंगी। उन्होंने राज्योत्सव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं विद्युत, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, अतिथि सत्कार, आमंत्रण पत्र एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि राज्योत्सव जिले की पहचान और गौरव से जुड़ा आयोजन है, इसलिए इसकी तैयारी में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को खेल मैदान सहित व्यवस्था और कार्यक्रम संचालन से जुड़ी सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सभी एसडीएम और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




