महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने कार्यशाला का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा 24 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने जागरूकता सत्र सह कार्यशाला का आयोजन परियोजना बम्हनीडीह अंतर्गत सेक्टर सरहर, परियोजना बलौदा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं परियोजना पामगढ़ अंतर्गत भुईगांव सेक्टर में आयोजित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि कार्यशाला में छोटे पैमाने पर घर या झोपड़ी में परिवार के सदस्यों द्वारा कम पूंजी और साधारण औजारों की मदद से संचालित किए जाने योग्य व्यवसायों की जानकारी देते हुए प्रोसेस फुड जैसे नमकीन चिप्स, आटे, बेसन, मैदे से बनाए जाने वाले नमकीन एवं मीठे खाद्य पदार्थ तैयार करने, डिब्बाबंद सामाग्री एवं ऐसे खाद्य सामग्रियो जिसमें आचार, पापड़, बड़ी बिजौड़ी आदि का अलग-अलग ऋतुओं मे प्रसंस्कृत कर उपयोग में लाने एवं अपने व्यवसाय का माध्यम बनाने की जानकारी दी गई। सूक्ष्म एवं वृहद स्तर पर समूहों को लाभान्वित कर सशक्त बनाने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत ऋण एवं सक्षम योजना की जानकारी दी गई। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के उद्देश्य, बाल विवाह के दुष्परिणाम, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सहायता एवं सशक्तिकरण हेतु विभाग अंतर्गत सखी, नवा बिहान, जिला बाल संरक्षण ईकाई, हेल्पलाईन नम्बर्स 181, 1098, 108, 112, 102, आदि की जानकारी दी गई। समस्त उपस्थित लाभार्थियों के द्वारा बाल विवाह मुक्त छ0ग0, की शपथ ली गई।




