छत्तीसगढ़रायपुर

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, सभी शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के लिए 2 व्हीलर में हेलमेट व 4 व्हीलर में सीट बेल्ट अनिवार्य

राज्योत्सव में स्टॉल होंगे आकर्षण के केन्द्र, छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में 25 वर्ष की उपलब्ध्यिों पर आधारित लगेंगे स्टॉल

सड़कों से आवारा मवेशियो को हटाने स्थाई समाधान हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के दिए निर्देश

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले “एकता मार्च” के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एग्रीस्टैक पंजीयन व धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा

जांजगीर-चांपा 28 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शासन की प्राथमिक योजनाओं, राज्योत्सव, एकता मार्च की तैयारियों और स्वच्छता अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने कहा कि शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में 2 से 4 नवम्बर तक आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम में संस्कृति, विकास और जनभागीदारी का प्रतीक होगा। राज्योत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ नागरिकों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फॉर्म भरने की सुविधा, कृषि विभाग द्वारा फसल चक्र परिवर्तन, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, वयवंदना योजना एवं शासन की अन्य प्रमुख योजनाओं की जानकारी और आवेदन एवं लाभ की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित प्रत्येक स्टॉल को आकर्षक, शिक्षाप्रद और जनहितकारी स्वरूप में तैयार किया जाए ताकि नागरिक सीधे लाभ प्राप्त कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाएगा। सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट दोपहिया व बिना सीट बेल्ट के 4 व्हीलर वाहन चलाते पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि बिना हेलमेट के दोपहिया व बिना सीट बेल्ट के 4 व्हीलर वाहन न चलाए और यातायात नियमों का पालने करें।

कलेक्टर ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री, भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित “एकता मार्च” जिले के लिए गौरव का अवसर है। इस आयोजन के तहत सभी विद्यालयों, कॉलेजो में “सरदार पटेल का जीवन एवं योगदान” विषय पर वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान और आत्मनिर्भर भारत की शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री महोबे ने राज्योत्सव, एकता मार्च और स्वच्छता अभियान के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़कों से आवारा मवेशियो को हटाने स्थाई समाधान हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई करते हुए मवेशियों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित होंगी। कलेक्टर श्री महोबे ने स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले में 15 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान को जनसहभागिता से सफल बनाया जाए और प्रत्येक ग्राम में साफ-सफाई, पेयजल, कचरा निस्तारण तथा मवेशियों के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कलेक्टर ने एग्रीस्टैक पंजीयन की प्रगति और आगामी 15 नवंबर से प्रारंभ होने वाली धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक एग्रीस्टैक पंजीयन कार्य मिशन मोड में पूर्ण किया जाए तथा सभी धान खरीदी केंद्रों में समयपूर्व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!