सुकली चौक NH-Road हादसा: 5 की मौत वाले भीषण एक्सीडेंट का फरार ट्रक चालक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 27 नवम्बर 25। थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम सुकली चौक हाइवे रोड में 26 नवम्बर की रात्रि लगभग 12:30 बजे हुए भीषण सड़क हादसे के मामले में फरार ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाते हुए चालक ने स्कॉर्पियो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को रात में ही इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई की गई।
पुलिस ने फरार आरोपी अजीत कुमार (23 वर्ष), पिता हरिंदर राय, निवासी मूडा, थाना गोरखा, जिला छपरा, बिहार को पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की गई है।




