छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर श्री महोबे की अध्यक्षता में धान खरीदी व्यवस्था पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं बैठक आयोजित

समितियों की होगी ग्रेडिंग—उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान

प्रशिक्षण में तकनीकी समस्याओं का किया गया तत्काल निराकरण

कोचियों-बिचौलियों पर लगातार जारी रहेगी कड़ी कार्यवाही

जांजगीर-चांपा, 06 दिसम्बर 2025। समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी के संबंध में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में आज ऑडिटोरियम में व्यापक प्रशिक्षण एवं बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व, सहकारिता, खाद्य, मार्कफेड, मंडी, समिति प्रबंधक, धान खरीदी प्रभारी, ऑपरेटर एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि खरीदी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण पंजीयन, सत्यापन, तौल, भंडारण, परिवहन और भुगतान की कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि खरीदी से लेकर उठाव तक की सभी गतिविधियों पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना समाप्त हो सके।

प्रशिक्षण में तकनीकी समस्याओं का किया समाधान

प्रशिक्षण में विभिन्न तकनीकी प्रक्रियाओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया गेट पास ऐप से फोटो एंट्री, स्टॉक एंट्री एवं किस्मवार स्टैकिंग, यूएफआर प्रगति, पीसी-एसएपी डेटा प्रविष्टि, रकबा समर्पण, सतर्क एप एवं धान खरीदी से संबंधित अन्य प्रक्रियाएँ।प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न केंद्रों से प्राप्त समस्याओं और कठिनाइयों का तत्काल निराकरण भी किया गया।

यूएफआर पंजीयन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने निर्देश दिए कि यूएफआर में छूटे किसानों का खसरा जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए, ताकि किसानों को धान बेचने में कोई समस्या न आए।यूएफआर पंजीयन के लिए किसानों को बी-1, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लाना होगा।उन्होंने कहा कि शेष यूएफआर पंजीयन को मिशन मोड में पूर्ण किया जाए।

गड़बड़ी रोकने के लिए कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश

कलेक्टर ने टीमों को निर्देशित किया कि रकबा समर्पण अभियान प्रभावी रूप से चलाया जाए, जिससे खरीदी में गड़बड़ी की संभावना काफी कम हो जाती है।मंडी और राजस्व टीम को अवैध धान संग्रहण तथा परिवहन पर लगातार कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।प्रत्येक खरीदी केंद्र में गेट पास में शत-प्रतिशत एंट्री अनिवार्य रूप से की जाए।सतर्क ऐप तथा प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो।नोडल अधिकारी संवेदनशील केंद्रों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि किसानों को खरीदी में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो तथा पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे।

समितियों की होगी ग्रेडिंग—उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान

कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि जिले में बेहतर कार्य करने वाली समितियों की ग्रेडिंग की जाएगी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समितियों को सम्मानित किया जाएगा।साथ ही उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि खरीदी केंद्रों में किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाएँ सहित इंटरनेट, कंप्यूटर, प्रिंटर, बिजली आपूर्ति आदि सुचारू रूप से उपलब्ध रहें।

कलेक्टर ने कहा—खरीदी में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता

अपने संबोधन में कलेक्टर ने दोहराया कि जिले के सभी खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।किसान हमारी प्राथमिकता हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यही हमारी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सर्व एसडीएम, खाद्य अधिकारी श्री कौशल साहू सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!