छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर ने रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

बैठक में उद्योग, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, बैंकर्स, प्राइवेट कंपनियां, सेवा प्रदाता एजेन्सी तथा नर्सिंग होम के प्रतिनिधि हुए शामिल

युवाओं एवं महिलाओं अधिक से अधिक रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने पर विशेष जोर

जांजगीर-चांपा 09 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। बैठक में उद्योग, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, बैंकर्स तथा नर्सिंग होम प्रतिनिधि शामिल हुए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के युवाओं को बैंकिग क्षेत्र, डेटा एंट्री ऑपरेटर, टैली ऑपरेटर एवं सर्विस सेक्टर की अन्य मांगों के अनुरूप तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सर्विस सेक्टर में रोजगार के अनेक अवसर हैं, इसलिए युवाओं को इन क्षेत्रों से जोड़ना आवश्यक है। उन्होंने चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं बैंकर्स से उनके मानव संसाधन की वास्तविक आवश्यकता का डेटा उपलब्ध कराने कहा, ताकि मेले में अधिकतम युवाओं को उचित अवसर मिल सके। साथ ही नर्सिंग होम्स की मांग को ध्यान में रखते हुए वृद्धों एवं बच्चों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित स्टाफ तैयार करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि जिले के युवाओं एवं महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ना है। उन्होंने सभी संस्थान रोजगार मेले में सक्रिय रूप से शामिल होकर अधिक से अधिक युवाओं को अवसर प्रदान करें। सभी संबंधितों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सूची भेजने तथा आगामी रोजगार मेले में उपस्थित रहकर युवाओं को अधिकतम लाभ पहुंचाने कहा।

कब और कहा होगा रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला का आयोजन –

रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला 17 दिसम्बर 2025 को कृषि उपज मंडी प्रांगण जनपद पंचायत अकलतरा, 26 दिसम्बर 2025 को समरसता भवन जावलपुर जनपद पंचायत बलौदा, 07 जनवरी 2026 को सद्भावना भवन जनपद पंचायत पामगढ़, 16 जनवरी 2026 को शासकीय हाई स्कूल मैदान कपिस्दा जनपद पंचायत बम्हनीडीह तथा 28 जनवरी 2026 को जी.एल.डी. स्कूल रोड खैरताल नवागढ़ जनपद पंचायत नवागढ़ में आयोजित होगा।

कलेक्टर ने कहा कि रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला के आयोजन के माध्यम से स्व सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज में बढ़ोतरी, बैंकों द्वारा प्रायोरिटी सेक्टर में ऋण वितरण का विस्तार, ग्रामीण हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़ना तथा मुद्रा, स्वयं सिद्धा, पीएम स्वनिधि, पीएमईजीपी, केसीसी, पशुपालन, मछलीपालन, पीएम एफएमई, अन्त्यव्यवसायी, एनयूएलएम, पीएम विश्वकर्मा सहित अन्य योजनाओं का लाभ अधिकतम हितग्राहियों तक पहुँचाना है। साथ ही कार्यक्रम में नवीन बैंक खाता खोलने, बीमा क्लेम कराने, आधार पंजीयन, वित्तीय साक्षरता एवं साइबर फ्रॉड से रोकथाम के प्रति जागरूकता लानेे के साथ बैंकिंग समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा, जिससे प्रत्येक ग्रामीण व लाभार्थी को एक ही मंच पर संपूर्ण सुविधा उपलब्ध हो सके। रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला में प्राइवेट कंपनियाँ, उद्योग, नर्सिंग संस्थान, वित्तीय संस्थान, राइस मिल, शिक्षा संस्थान एवं सेवा प्रदाता एजेंसियाँ शामिल होकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। वहीं बैंक के.सी.सी. एवं ऋण स्वीकृति के शत-प्रतिशत लक्ष्य की दिशा में कार्य करेंगे। इसके साथ ही हितग्राहियों का पंजीयन, प्रशिक्षण चयन, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का स्टॉल, वितरण एवं ऑन द स्पॉट पंजीयन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!