प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा कार्यों की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

डबरी निर्माण, जल संरक्षण और समय पर आवास निर्माण पर दिया गया जोर
जांजगीर-चांपा 12 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले भर में जन चौपाल एवं रात्रि चौपाल का आयोजन लगातार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित इन चौपालों में ग्रामीणों, प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों, मनरेगा जॉब कार्ड धारकों, स्व सहायता समूह को योजनाओं की प्रगति एवं दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जा रही है।
नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पचेड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवासों, निर्माण की समय-सीमा तथा प्रथम किस्त प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से सीधा संवाद किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास का निर्माण समय पर पूर्ण करना अनिवार्य है। चौपाल के दौरान पीएम आवास ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री यशवंत सिंह एवं तकनीकी सहायक श्री अब्दुल कामिल सिद्दीकी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गांवों में जल संरक्षण से संवर्धन अभियान के अंतर्गत डबरी निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से तेज़ी से संचालित किए जा रहे हैं। ग्रामीणों और किसानों को अधिक से अधिक डबरी बनवाकर बारिश के जल को संरक्षित करने, सिंचाई क्षमता बढ़ाने और कृषि उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए प्रेरित किया गया। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने योजनाओं के बारे में प्रश्न पूछे, जिनका समाधान मौके पर ही अधिकारियों द्वारा किया गया।




