सप्तशील सेवाश्रम खंडवा में शिक्षा एवं प्रेरणा का अनुकरणीय प्रयास

बच्चों को पुस्तक–कॉपी वितरण कर बढ़ाया गया आत्मविश्वास
पामगढ़, 13 दिसम्बर 25। सप्तशील सेवाश्रम खंडवा परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इंडियन सतनामी समाज ऑर्गेनाइजेशन (ISSO) के सचिव माननीय श्री पी. के. दिव्य जी, हमारे शिक्षक मित्र श्री लक्षमण यादव जी एवं श्री धनंजय दिनकर जी ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज सप्तशील सेवाश्रम खंडवा पहुंचकर सेवाश्रम में कोचिंग प्राप्त कर रहे बच्चों को पुस्तक एवं कॉपी वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर शिक्षाविदों द्वारा बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के मार्ग, संघर्ष, अनुशासन और निरंतर प्रयास के महत्व पर अपने अनुभव साझा किए गए, जिससे बच्चों को नई दिशा और प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में मैडम सुश्री मनीषा भारती जी भी उपस्थित रहीं। सेवाश्रम में उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उन्हें भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
इंडियन सतनामी समाज ऑर्गेनाइजेशन (ISSO) परिवार की ओर से इस प्रेरणादायी पहल के लिए सभी आगंतुक शिक्षाविदों एवं सेवाश्रम परिवार के प्रति सादर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
ज्ञात हो कि कल भी हमारे शिक्षाविद सेवाश्रम में प्रवास कर प्रबुद्ध जनों, युवाओं एवं बच्चों से भेंट–मुलाकात करेंगे। नदी की राह को कौन रोक सकता है, नदी तो अपनी राह स्वयं बना लेती है।




