चंद्रशेखर आजाद को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण पर सहारनपुर के देवबंद इलाके में जानलेवा हमला हो गया है. बदमाशों ने गोली चला दी. बताया जा रहा है कि आजाद की गाड़ी पर गोलियां चलाई गई है. गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. गोली आजाद को छूते हुए निकल गई. चंद्रशेखर आजाद बाल-बाल बचे हैं. उनको देवबंद के सरकार अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. इस हमले के बाद विपक्षी दल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार काे लगातार घेर रहे हैं।
चंद्रशेखर आजाद रावण अपने समर्थकों के साथ जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी. गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. शीशे टूट गए हैं. बताया जा रहा है कि आजाद को गोली छूते हुए निकल गई. आजाद बाल-बाल बचे. बताया जा रहा है कि उन्हें सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हमलावर जिस गाड़ी से आए थे, उस गाड़ी का नंबर हरियाणा का बताया जा रहा है. आजाद की कमर के पास चोट लगी है. जानकारी के अनुसार आजाद को खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी. गोली चंद्रशेखर आजाद को छूकर निकल गई. गोलियां चलने के बाद सहारनपुर के देवबंद इलाके में हड़कंप मच गया है.