महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की बैठक आयोजित
जांजगीर-चांपा :- महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 की धारा-06 (1) अंतर्गत गठित जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में समिति की अध्यक्ष श्रीमती तान्या अनुरागी पाण्डेय, सदस्यगण श्रीमती रिशीकान्ता राठौर, श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी, श्रीमती नम्रता नामदेव, पदेन सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जांजगीर एवं श्रीमती अनुपमा सिंह कवर संरक्षण अधिकारी (नवा बिहान), महिला एवं बाल विकास जाजगीर उपस्थित थे। बैठक में समिति के द्वारा जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति के प्रचार-प्रसार, शासकीय स्कूलों में अधिनियम के प्रचार-प्रसार करने, समस्त शासकीय कार्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति के गठन के संबंध निरीक्षण कर समिति गठन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेना तथा उक्त अधिनियम की कार्यशाला आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गई।