सेजेस बलौदा एवं महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल चाम्पा में बालिकाओं को दी गई एनिमिया से बचाव की जानकारी

जांजगीर-चांपा 29 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 24 जनवरी 2026 ’’बालिका दिवस’’ के उपलक्ष्य में 16 से 30 जनवरी 2026 तक विशेष जारुकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही विविध कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं को उनके हितार्थ सुरक्षा, सहायता, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर संवाद किया जा रहा है। इसी क्रम में सेजेस, (खिसोरा) बलौदा एवं महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, चाम्पा में ’’एक साथ मिलकर #PeriodFriendlyWorld के लिए’’ एवं ’’बाल अधिकार एवं सामाजिक भेदभाव’’ थीम पर जागरूकता सत्र सह कार्यशाला आयोजित की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्यशाला में बालिकाओं को एनीमिया की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि हीमोग्लोबिन की कमी से एनीमिया होता है, जिसके लक्षण थकान, कमजोरी, त्वचा पीली होना, सांस फूलना व चक्कर आना हैं। उपचार हेतु आयरन व विटामिन-सी युक्त आहार जैसे पालक, दाल, मुनगा, लाल भाजी, ड्राई फ्रूट्स व खट्टे फल लेने की सलाह दी गई। साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता, विभागीय बालिका योजनाओं, सुरक्षा विषयों पर क्विज आयोजित किया गया तथा बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। कार्यशाला में पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी साहू, सूश्री अल्का चंद्रा, श्रीमती विनिता मिश्रा, श्रीमती शकुन सोन, स्कूल के शिक्षकगण, एवं छात्राएं उपस्थित थे।




