कलेक्टर-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के लिए महिला स्व सहायता समूह दल को किया रवाना

जांजगीर-चांपा, 30 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने आज कलेक्टोरेट परिसर से जिले में संचालित महिला स्व सहायता समूहों की अध्यक्षों एवं सदस्यों को दिशा-दर्शन भ्रमण कार्यक्रम हेतु जिला डिंडोरी (म.प्र.) ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि दिशा-दर्शन भ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्व सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने तथा विभिन्न आजीविका गतिविधियों से आर्थिक लाभ प्राप्त करने की जानकारी देना है, ताकि वे भ्रमण से प्राप्त अनुभवों के आधार पर स्वयं स्वावलंबी बनें एवं अपने क्षेत्र की अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर सकें। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, परियोजना अधिकारी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित थे।




