छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज खोखसा का कल करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

 

हावड़ा-मुबंई रेल मार्ग पर खोखसा के निकट 2926.29 लाख रूपए की लागत राशि से निर्मित है रेलवे ओवरब्रिज

जांजगीर-चांपा :- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जांजगीर व चांपा के मध्य 2926.29 लाख रूपए की लागत राशि के नवनिर्मित रेलवेे ओवरब्रिज खोखसा का वर्चुअल माध्यम से 01 जूलाई 2023 को लोकार्पण किया जाएगा। इस शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे।

इसके साथ ही नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज के शुभारंभ अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास पंजीयन स्टाम्प मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक जांजगीर-चांपा श्री नारायण चंदेल, सांसद जांजगीर-चांपा श्री गुहाराम अजगल्ले अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि छ.ग. राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री डॉ. रामसुन्दर दास महंत, छ.ग. राज्य शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला श्री भगवानदास गढ़वाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा श्री जय थवाईत, सदस्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल श्रीमती मंजू सिंह, सदस्य रोजगार गारंटी परिषद् श्रीमती शेषराज हरवंश, सदस्य माटीकला बोर्ड सुश्री पुनिता प्रजापति, सदस्य बाल संरक्षण आयोग श्रीमती पुष्पा पाटले, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री रमेश पैगवार, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री श्रीराम पप्पू बघेल, सदस्य खाद्य आयोग श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, उपाध्यक्ष लौह शिल्प विकास बोर्ड श्री विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड श्री नारायण खण्डेलिया, सदस्य उर्दु अकादमी श्री गुलाबुद्दीन खान, सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड श्री हरप्रसाद साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह होंगे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News