OYO होटल में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक अवस्था में मिले युवक – युवतियां
उत्तर प्रदेश :- यूपी के हापुड़ जिले में कपूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित होटल में देह व्यापार हो रहा था। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद अधिकारियों के दखल पर देर रात को डहाना के एमजी होटल में छापेमारी की गई तो वहां से दो सेक्स वर्कर्स समेत चार युवको को गिरफ्तार किया गया। यहां से सेक्स वर्धक दवाइयां और कंडोम भी बरामद किये गए हैं। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरुण मिश्रा ने बताया कि बीते कई दिनों से गांव डहाना में मसूरी गुलावठी मार्ग पर स्थित एमजी होटल में देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद देर रात को एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो महिला समेत दो ग्राहक आपत्तिजनक अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में डहाना का रहने वाला होटल मालिक विनोद राणा, मैनेजर प्रदीप कुमार, गुलावठी का ग्राहक नीरज और मेरठ का नाजिम शामिल हैं। पकड़ी गई दोनों महिलाएं नियमित रूप से हापुड़ से आकर होटल में देह व्यापार करती थीं।