पूर्व MLA के बेटे पर गंभीर आरोप, महिला ने कहा- मेरी लड़की को पूर्व विधायक के बेटे ने जबरदस्ती ले गया, नहीं चल रहा कुछ पता
सोनभद्र :- एक महिला ने पूर्व विधायक के बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है. दुद्धी के स्थानीय कोतवाली में मंगलवार की शाम पूर्व विधायक हरिराम चेरो और उनके दो पुत्रों समेत पांच लोगों के विरुद्ध एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया. आरोप है कि पूर्व विधायक के पुत्र और उसके दो साथी उसकी शादीशुदा बेटी को जबरन उठाकर ले गए. अब पूर्व विधायक उसे फोन कर धमकी दे रहे हैं।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि एक जुलाई को उसकी बेटी (19) भाई के साथ घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान सफेद रंग की स्कार्पियो से मंगलम चेरो और राहुल चेरो पुत्रगण हरिराम चेरो अपने साथी प्रियांशु व रामपूजन के साथ वहां पहुंचे. उसकी बेटी को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए।
उसने बेटी की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. अलबत्ता मंगलम और राहुल के पिता हरिराम चेरो ने उसे फोन पर धमकाया कि कहीं शिकायत करने पर उसका अंजाम ठीक नहीं होगा. महिला ने बेटी के साथ अप्रिय घटना की आशंका जताई है. उसकी बेटी शादीशुदा है. इसी वर्ष उसकी शादी मप्र में हुई है।