क्राईम (अपराध)बीजापुर
माओवादी संगठन के अध्यक्ष सहित 4 माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर :- छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा माओवाद पर लगातार लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में माओवादी विरोधी अभियान के अंतर्गत थाना भैरमगढ़ और DRG और जिला बल की संयुक्त पार्टी द्वारा सर्चिंग के दौरान चिहका के जंगल मार्ग से माओवादी संगठन जनताना सरकार अध्यक्ष संतू हेमला सहित भूमकाल जन मिलिशिया सदस्य मीतु हेमला, सन्नू तेलम, कमलू हेमला ऊर्फ कुम्मा (संघम सदस्य) को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार हुए माओवादियों के कब्जे से शासन विरोधी पाम्पलेट, बैनर एवं हथियार जब्त किए गए।