उभयलिंगी व्यक्तियों का सम्मिलन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
‘‘समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन‘‘ का थीम पर किया गया आयोजन
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में फोटो निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने, वोटर आईडी मे संशोधन का कार्य विशेष शिविर लगाकर एवं सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा, 2023 के निर्वाचन में ‘‘समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन‘‘ का थीम रखा गया है जिसके तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर दिव्यांग, उभयलिंगी व्यक्तियों का नाम जोड़ने एवं पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज गांधी भवन चांपा में उभयलिंगी व्यक्तियों का सम्मिलन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में उभयलिंगी व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लेकर निर्वाचक नामावली नाम जोड़ने एवं वोटर आईडी मे संशोधन एवं रेखांकन का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण श्री टी.पी. भावे, तहसीलदार चांपा सुश्री चंद्रशीला जायसवाल, नगर पालिका परिषद चांपा से श्री गौरव शुक्ला, श्री रामकुमार यादव, नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत के समस्त इलेक्शन सुपरवाईजर, बी.एल.ओ. एवं अर्द्धनारी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष ज्योति किन्नर, माही किन्नर इनके गुरू तारा किन्नर साथ ही सुमन, भावना, बसंती, सौम्या, काजल, चांदनी एवं अन्य उभयलिंगी व्यक्ति तथा जिला दिव्यांग आईकॉन सहा सुश्री अनुराधा राठौर, शास. महाविद्यालय चाम्पा के एन.एस.एस के छात्र-छात्राएं, नव आस्था जन विकास सेवा समिति चाम्पा के सदस्य श्री चेतन साहू एवं अन्य कार्यकरता बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।