पंजाब नैशनल बैंक, पामगढ़ शाखा का लोकार्पण

रायपुर :- पंजाब नैशनल बैंक छतीसगढ़ – झारखण्ड के अंचल प्रमुख श्री वी. श्रीनिवास व पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदू बंजारे ने पंजाब नैशनल बैंक, पामगढ़ शाखा का शिवरीनारायण रोड में लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री मिलिंद खानखोजे, पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारीक, मुख्यप्रबंधक वी के शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल, शाखा प्रमुख राकेश हठीले, उपप्रबंधक नवल किशोर साहू, मुख्य खजांची सौरभ यादव, संतोष भोई सेवानिवृत वरिष्ठ प्रबंधक रूपरतन सिंह, सुरेंद्र चावड़ा, सहित बड़ी सँख्या में सम्मानित ग्राहक व स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए ललित अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान डिजिटल बैंकिंग के दौर मे सर्वसुविधायुक्त, वातानुकूलित शाखा पामगढ़ में खुलने से सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास होगा।
पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदु बंजारे ने पंजाब नैशनल के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए बताया कि मंदी के दौर में सबप्राइम से बड़े बड़े देशों के बैंक डूब रहे थे। लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंकों की वजह से ही भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से खड़ी थी। अंचल प्रमुख श्री व्ही श्रीनिवास ने बताया कि पीएनबी से नियमित सैलरी लेने वाले प्रत्येक ग्राहक पीएनबी वन एप्प से मात्र चार क्लिक में घर बैठे दस लाख तक व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं। उन्होंने आम जनता से उपरोक्त लाभ लेने हेतु पीएनबी की नजदीकी शाखा में सम्पर्क करने का आग्रह किया हैं। बिलासपुर मंडल के प्रमुख श्री मिलिंद खानखोजे ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपतराय द्वारा 12 अप्रेल 1894 को भारतीय पूंजी से, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए स्थापित प्रथम स्वदेशी बैंक आज विशाल वृक्ष के रूप में विकसित हो गया हैं।