कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष का मोदी पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री ने पूरी तरह से झूठ कहा, भाजपा के नेता भी झूठ बोल रहे

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासी पारा हाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी ने पूरी तरह से झूठ कहा और भाजपा के नेता भी झूठ बोल रहे हैं।
कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि धान खरीदी का काम पूरी तरह से राज्य सरकार करती है. धान खरीदी के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह से झूठ कहा और भाजपा के नेता भी झूठ बोल रहे हैं।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार किसानों धान खरीद रही है. किसानों से जो वादा भूपेश सरकार ने किया था उसे पूरा किया. 2018 राज्य कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों से 25 सौ में धान खरीदी हुई।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस साल राज्य सरकार 28 सौ रुपये में सरकार धान खरीदी करेगी. छत्तीसगढ़ की तरह देश भर के किसी भी राज्य में खरीदी नहीं होती. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा झूठ पर झूठ बोलकर किसानों को गुमराह कर रही है।