मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपीगण
01. राहूल चौहान उम्र 23 साल निवासी कोरबा रोड चाम्पा
02. बाक्सर सिंह कंवर उम्र 27 साल निवासी स्टेशन रोड सक्ति
आरोपियों से बरामद मोटर सायकल
मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्रो कमांक CG11-CH 4910 हरे रंग का पुरानी स्तेमाली, आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी शशि कुमार मन्नेवार उम्र 43 साल निवासी अमरूवा थाना सारागांव अपने मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्रो कमांक CG11-CH 4910 हरे रंग पुरानी स्तेमाली को अपने घर के बाहर रात्रि 10.00 बजे खड़ी कर रात में सो गया था। दूसरे दिन दिनांक- 11.07.23 को करीबन 6.00 सुबह उठकर देखा तो मोटर सायकल नही था आस पास पता किया पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी का कथन लेख बद्ध कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पर ग्राम सारागांव के बस स्टेण्ड के पास दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में घुमते मिला जिसे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम अमरुवा से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया और आरोपी के निशान देही पर प्रकरण में चोरी गए मोटर सायकल कीमती 15,000 /- रुपये को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से आरोपी 01 राहुल चौहान उम्र 23 साल साकिन कोरबा रोड अग्रसेन चाम्पा 02. बाक्सर सिंह कंवर उम्र 27 साल सकिन वार्ड क्रमांक- 14 स्टेशन रोड सक्ती थाना सक्ती को आज दिनांक 12.07.23 को विधिवत गिर कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरी० सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी सारागांव सहा० उप० निरी० दाऊलाल बरेठ तथा प्रधान आर राजकुमार चन्द्रा, आर विरेन्द्र टंडन, गिरीश कश्यप, माखन साहू का सराहनीय योगदान रहा।