रक्त मावली से खोरसी पहूंच मार्ग कीचड़ में तब्दील छात्रों एवं शिक्षकों को आने जाने में हो रही है परेशानी
पामगढ़ :- जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहर्सी के रक्त मावली मंदिर से ग्राम पंचायत खोरसी पहूंच मार्ग बरसात के दिनों में कीचड़ में तब्दील हो गया है जहां देखो वहां गड्ढे बन गए हैं और जगह जगह पर पानी भरा रहता है मार्ग पर कहीं पर सड़क दृष्टि गोचर नहीं हो रही है जिससे पहूंच मार्ग में आने वाले छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को कीचड़ युक्त सड़कों से गुजरना पड़ता है। जिसके कारण उक्त मार्ग पर आने जाने वाले कर्मचारियों के साथ छात्र छात्राओं को निर्धारित समय में कार्यालय पहूंचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उक्त मार्ग की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि सड़क पर आने जाने वाले कर्मचारियों को अपनी वाहन एवं साइकिल से आना जाना पड़ता है लेकिन बरसात के दिनों में उक्त मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि सड़क पर इतनी किचड़ होती है कि लोगों को वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना मुश्किल होता है जबकि शासन को उक्त मार्ग की मरम्मत कार्य हेतु दैनिक अखबारों के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है
लेकिन उसके बाद भी मार्ग पर मरम्मत कार्य न कराना शासन की नाकामी को दर्शाता है क्योंकि उक्त मार्ग पर आने जाने वाले लोगों का अधिक होने का कारण है कि उक्त मार्ग पर ग्राम पंचायत लोहर्सी के शिक्षण संस्थानों के अलावा मार्ग पर शासकीय मदिरा दुकान का संचालन होना जिसके कारण लोगों का आना जाना लगा रहता है उक्त जर्जर मार्ग आदर्श गोठान ग्राम पंचायत लोहर्सी से कुछ ही दूरी पर स्थित है जहां अधिकारियों के द्वारा गोठान के निरीक्षण के लिए आना जाना होता अतः अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि उक्त जर्जर मार्ग पर मरम्मत कार्य के साथ कीचड़ युक्त सड़क पर मुरमी करण कराने की आवश्यकता है जिससे छात्रों एवं शिक्षकों को आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना न पड़े। लोगों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी भी प्रकार से कठिनाईयों का सामना करना ना पड़े।