पामगढ़
महामाया स्कूल के पुर्व प्रभारी प्राचार्य राजेश मिश्रा का हिर्दय घात से निधन

पामगढ़ :- नगर के प्रतिष्ठित नागरिक राजेश मिश्रा का 57 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन 24 जुलाई सोमवार की दोपहर ह्रदय गति रुक जाने से हो गया। वे शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में व्याख्याता के रूप में पदस्थ थे। वे अपने पीछे माँ,पत्नी सहित दो बच्चों का भरापूरा परिवार छोड गए ।उनकी अंतिम यात्रा 25 जुलाई मंगलवार की सुबह 9 बजे उनके निवास से निकलेगी ।