ED के छापे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, सुशील आनंद ने कहा – अमित शाह आते हैं तभी होती है ईडी, आईटी की कार्रवाई, ये रिश्ता क्या कहलाता है
रायपुर :- ईडी के छापे को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा के पास छत्तीसगढ़ में कोई मुद्दे नहीं है. भाजपा कांग्रेस से सीधा मुकाबला नहीं कर पा रही इसलिए कार्रवाई हो रही है. जनता समझ रही है कि भूपेश बघेल की लोकप्रियता के सामने ये पीछे हंै. बीजेपी का ईडी और आईटी एक मोर्चा हो गया है. जब अमित शाह आते हैं तभी ईडी, आईटी की कार्रवाई होती है. बीजेपी को इसे स्पष्ट करना चाहिए कि ये रिश्ता क्या कहलाता है. छत्तीसगढ़ की जनता इसे जानना चाहती है।
सुशीली आनंद ने सवाल उठाया है कि अमित शाह के दौरे के पहले ही ईडी, आईटी सक्रिय क्यों होती है. यह कैसी क्रोनोलॉजी है, ये रिश्ता क्या कहलाता है. अमित शाह के दौरे को लेकर पलटवार करते हुए सुशील आनंद ने कहा, पूरा छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए चुनौती है. कांग्रेस सरकार ने पांच साल में जो काम किए हैं उससे बीजेपी बौना साबित हुआ है।
‘भाजपा को स्थानीय पर भरोसा नहीं’
सुशील आनंद ने कहा, छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए अमित शाह आ रहे हैं, लेकिन उनके आने से भी कुछ नहीं होगा. अमित शाह की सारी कवायद फिजूल साबित होगा. कांग्रेस चुनाव समिति में बीजेपी के केंद्र नेताओं को शामिल करने और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को शामिल होने पर शुक्ला ने कहा, कांग्रेस की जो चुनाव अभियान समिति बनना है उसमें प्रदेश के नेता शामिल होंगे. बीजेपी ने तो बाहरी व्यक्ति को चुनाव अभियान समिति का प्रभारी बनाया है. उन्हें स्थानीय पर भरोसा नहीं है।